वापी के छीरी ओड़िया बाग में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 7 साल के बच्चे ओमजित कुमार दिनेश तांती की लाश मिली है। बच्चा 25 दिसंबर रात 9 बजे के करीब वापी के छीरी विस्तार से गुम हो गया था, जिसकी शिकायत डंगरा पुलिस चौकी में दर्ज की गई थी।
दूसरे दिन बच्चे की बॉडी रूम के नजदीकी झाड़ियों में मिली है। पुलिस ने बॉडी को अपने हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है। एसपी डॉ करण राज बघेल ने एक टीम गठित कर अपराधी को जल्द से जल्द हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्टर – गब्बरभाई वापी